
मेरे बच्चों की खातिर हमारी निजता का सम्मान करें : राज कुंद्रा पोर्न फिल्म केस पर शिल्पा शेट्टी
NDTV India
शिल्पा शेट्टी ने लिखा कि जिन लोगों ने मुझ पर विश्वास रखा है, मैंने कभी किसी को निराश नहीं किया. सो आपसे इस समय मेरे परिवार और निजता के मेरे अधिकार का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं. हम मीडिया ट्रायल डिजर्व नहीं करते. कृपया कानून को अपना काम करने दें.
पोर्न फिल्में बनाने और ऐप पर पब्लिश करने के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पुलिस की गिरफ्त में हैं. इस पूरे मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने माई स्टेटमेंट में उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिन हर मोर्चे पर चुनौतीपूर्ण रहे हैं. कई तरह की अफवाहें और आरोप लगे हैं. मीडिया और कुछ शुभचिंतकों द्वारा मुझ पर बहुत सारे अनुचित आरोप लगाए गए हैं. न केवल मुझे बल्कि मेरे परिवार को भी ट्रोल किया गया. ढेर सारे सवाल किए गए. मैंने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है और मैं इस पर टिप्पणी करने से बचना जारी रखूंगी. ये मेरा स्टैंड है, क्योंकि ये मामला विचाराधीन है. इसलिए कृपया करके मेरी ओर से झूठे बयान न दें. एक सेलीब्रिटी होने के नाते मेरी फिलॉसफी है, नेवर कंप्लेन, नेवर एक्सप्लेन. मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि ये जांच चल रही है. मुझे मुंबई पुलिस और भारतीय न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है.More Related News