
'मेरे पिता को बंधक बनाकर दिल्ली में रखा गया है', लालू यादव के बेटे का बड़ा आरोप- '4-5 लोग बनना चाह रहे RJD अध्यक्ष'
NDTV India
एक दिन पहले ही तेज प्रताप ने अपने नए संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर तले पटना में “राजनीति सीखो, नेतृत्व करो” विषय पर बड़ी कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें उन्होंने परिषद के संविधान का लोकार्पण भी किया. साथ ही पहले से चल रहे ग़ैर राजनीतिक संगठन “DSS और यदुवंशी सेना” का इस परिषद में विलय करा दिया.
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उनके पिता (लालू प्रसाद यादव) जो अस्वस्थ चल रहे हैं. उन्हें कुछ लोगों ने दिल्ली में बंधक बनाकर रखा है. तेजप्रताप इतने ही पर नहीं रुके. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग मेरे बीमार पिता की जगह राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं.
More Related News