![मेरे ‘कोहिनूर’ की सेहत स्थिर है, जल्द डिस्चार्ज होंगे- सायरा बानो](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-06%2F6f491b8c-12eb-4d8d-a168-7481400098e2%2FE3SDF5HXwAAUN_1.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
मेरे ‘कोहिनूर’ की सेहत स्थिर है, जल्द डिस्चार्ज होंगे- सायरा बानो
The Quint
Dilip Kumar : दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उनकी पत्नी सायरा बानो का एक मैसेज साझा किया गया है. A message from his wife Saira Banu has been shared from Dilip Kumar’s official Twitter account.
दिलीप कुमार की सेहत स्थिर है और वो अब जल्द ही डिस्चार्ज हो सकते हैं. दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उनकी पत्नी सायरा बानो का एक मैसेज साझा किया गया है. इस मैसेज में सायरा बानो ने फैंस को शुक्रिया कहा है और बताया है कि दिलीप कुमार जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे.सायरा बानो ने अपने मैसेज में कहा है-“पिछले कुछ दिनों में मेरे प्यारे पति, यूसुफ खान, मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट थे और अब वे स्वस्थ हो रहे हैं. इस नोट के माध्यम से, मैं आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए और प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पति, मेरे कोहिनूर हमारे दिलीप कुमार साहब की तबीयत स्थिर है और डॉक्टरों ने मुझे आश्वासन दिया है कि उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी.”अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध करते हुए, सायरा बानो ने आगे लिखा, "मैं आपसे अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह करती हूं. मैं प्रार्थना कर रही हूं कि ईश्वर इस महामारी के दौरान आप सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रखें."दिलीप कुमार की लेटेस्ट फोटोदिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मैसेज के बाद दोनों की एक तस्वीर भी शेयर की गई है.दिलीप कुमार को रविवार को सांस फूलने की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार दोपहर के आसपास, उनके आधिकारिक हैंडल पर एक ट्विटर पोस्ट में कहा गया कि अभिनेता ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे और अब उनकी हालत स्थिर है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News