मेरी सरकार के मुखिया के जिले में अवैध खनन हो रहा है लेकिन ये उसको रोक नहीं पा रहे... उमा का शिवराज पर हमला
AajTak
Uma bharti: उन्होंने बीजेपी को आगाह किया कि पार्टी के खर्चे पर कंट्रोल करना भी जरूरी है. नहीं तो आप का वही हाल होगा जो 2003 में कांग्रेस का हुआ था. अब कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया, अटल जी, आडवाणी जी जैसा काम करना होगा.
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सूबे की सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री ने प्रदेश में चल रहे अवैध खनन और शराब माफिया को लेकर खुद की पार्टी की सरकार को ही घेरा.
उमा भारती ने कहा, अवैध खनन, शराब माफिया और बिजली माफिया के पनपने को लेकर सबसे बड़ी गड़बड़ी तो सरकार में बैठे लोगों की होती है. इसके लिए किसी एक राज्य की बात नहीं करूंगी.
उन्होंने बीजेपी को आगाह किया कि पार्टी के खर्चे पर कंट्रोल करना भी जरूरी है. नहीं तो आप का वही हाल होगा जो 2003 में कांग्रेस का हुआ था. अब कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया, अटल जी, आडवाणी जी जैसा काम करना होगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती आगे बोलीं कि मैं चाहूंगी कि मोदी जी 50 साल तक मोदी प्रधानमंत्री बने रहें. मुझे ऐसा लगता है कि मोदी जी इस देश को सुधार देंगे. 10 साल तक उनके एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लग पाया है. ये भी एक बड़ी उपलब्धि है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.