!['मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' योजना के तहत किसानों के घर तक पहुंचेगा फसल बीमा योजना के दस्तावेज, मिलेंगे कई फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/386ebdf237bec66c51605ea697257371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' योजना के तहत किसानों के घर तक पहुंचेगा फसल बीमा योजना के दस्तावेज, मिलेंगे कई फायदे
ABP News
केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की मदद करने के लिए 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' योजना की शुरुआत की है. इस नई पॉलिसी की मदद से किसानों को सही समय पर दस्तावेज न मिलने की समस्या को दूर करने की कोशिश की है.
सरकार किसानों की मदद के लिए अलग-अलग तरह की कई योजनाएं लेकर आती रहती है. इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana) से लेकर लेकर फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana) आदि जैसी कई योजनाएं शामिल है. फसल बीमा योजना की शुरुआत सरकार ने साल 2016 में की थी. अब सरकार ने इस योजना को लेकर बड़े बदलाव किए है. पहले किसानों को इस योजना की हार्ड कॉपी नहीं मिलती थी. इस कारण किसी तरह के नुकसान के बाद भी लोगों के पास दस्तावेज की कमी के कारण बीमा क्लेम (PM Fasal Bima Yojana Claim) नहीं हो पाता था. अब सरकार ने किसानों की दस्तावेज संबंधी परेशानी को दूर करने के लिए कदम उठाया है.
केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने किसानों की मदद करने के लिए 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' योजना की शुरुआत की है. इस नई पॉलिसी की मदद से किसानों को सही समय पर दस्तावेज न मिलने की समस्या को दूर करने की कोशिश की है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने किसानों को जल्द से जल्द बीमा का डॉक्यूमेंट दिलाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. केंद्रीय मंत्री का यह कहना है कि इस नई योजना से किसानों को ज्यादा से ज्यादा मदद मिलेगी और दलालों और बिचौलियों का प्रभाव कम हो सके.