मेरठ में दो लड़कियों की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार
The Quint
Meerut Murder| दोनों लड़कियों की हत्या कर उनके शवों को यहां फेंका गया था, प्रेमी ने दिया था हत्या को अंजाम, Meerut Police investigating matter Girl Boyfriend confession
यूपी के मेरठ में 13 अगस्त को पुलिस को गंग नहर के पास दो लड़कियों के शव मिले थे. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि दोनों लड़कियों की हत्या कर उनके शवों को यहां फेंका गया था. साथ ही पुलिस ने हत्या करने वाले युवक गौरव त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जो दोनों में से एक युवती का प्रेमी बताया जा रहा है.युवती के प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तारपुलिस के मुताबिक इन दोनों लड़कियों में से पहली नानू गांव की अफसाना और दूसरी अफसाना के भाई की साली हिना थी. इन दोनों की प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने हत्या कर दी. पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है. मेरठ के सरधना क्षेत्र में गंग नहर स्थित नानू पुल के पास से रतनपुरी के लिए रास्ता गया है, यहां नहर से कुछ दूरी पर 13 अगस्त को इन दोनों युवतियों की लाश मिली थी. जब आसपास काम कर रहे किसानों ने दोनों युवतियों के शव देखे तो पुलिस को सूचना दी. शवों से दुर्गंध भी आ रही थी. सूचना पर इंस्पेक्टर सरधना बृजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद SSP प्रभाकर चौधरी और SP देहात केशव कुमार ने भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल की. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि दोनों की एक सप्ताह पहले गोली मारकर हत्या की गई.ADVERTISEMENTहत्या के बाद फेंके गए शवपुलिस का कहना है कि दोनों युवतियों की उम्र करीब 25 साल है. युवतियों के शव की शिनाख्त की गई है. पुलिस मेडिकल कॉलेज स्थित मोर्चरी पर युवतियों के शवों का पोस्टमार्टम करा रही है. जिसके बाद परिवार को शव सौंपे जाएंगे.मुख्य आरोपी गौरव त्यागी गिरफ्तारपुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, इस मामले के मुख्य आरोपी गौरव त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरव ने कबूल किया है कि एक तरफा प्यार में हत्या को अंजाम दिया गया, हत्या करने के बाद शवों को अपनी कार से सब सरधना क्षेत्र में नहर से कुछ दूरी पर फेंक दिया गया. गौरव त्यागी सरधना क्षेत्र के नानू गांव का रहने वाला है. अफसाना गौरव त्यागी के गांव की रहने वाली थी, वहीं हिना गाजियाबाद की थी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 14 Aug 2021, 5:06 PM IST...More Related News