![मेरठ: नगर विकास मंत्री ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में किया 62 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/df9a0b48e220633064fcfdf12c25edf9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मेरठ: नगर विकास मंत्री ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में किया 62 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
ABP News
मेरठ में विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सीसीएस यूनिवर्सिटी में 62 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जिले को स्मार्ट सिटी के रूप में जल्द देखा जाएगा.
मेरठ: शहरी क्षेत्र में तमाम तरह के विकास कार्यों के लिए गुरुवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सीसीएस यूनिवर्सिटी में 62 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान जहां नगर विकास मंत्री ने जिले को जल्द ही स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का दावा किया. वहीं 2022 विधानसभा चुनाव जीतने का लक्ष्य लेकर तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी की मुहिम को मुंगेरीलाल का सपना बताया. बताते चलें कि शहरी क्षेत्र में तमाम तरह के विकास कार्यों की योजनाओं को परवान चढ़ाने के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन मेरठ जिले में पहुंचे थे. गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ब्रहस्पति भवन में नगर विकास मंत्री ने 62 करोड़ 22 लाख की लागत से पूरी होने वाली 67 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान नगर आयुक्त और मेयर सहित नगर निगम और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.More Related News