
मेरठ: ट्यूशन जा रही छात्रा से सामूहिक बलात्कार, पुलिस ने कहा, ज़हर खाकर जान दी
The Wire
उत्तर प्रदेश में मेरठ ज़िले के थाना सरधना क्षेत्र का मामला है. बीते एक अप्रैल को दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा को गांव के ही चार युवकों ने अपहरण कर सामूहिक बलात्कार किया था. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने बलात्कार के बाद ज़हर पिलाया था. वहीं, पुलिस कह रही है उसके पास से सुसाइड नोट मिला है इसलिए आत्महत्या है.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के थाना सरधना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन से लौट रही कक्षा दस की छात्रा को गांव के ही चार युवकों ने कथित तौर पर अगवा कर सामूहिक बलात्कार किया. छात्रा ने घर पहुंचकर कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उप्र के सरधना (मेरठ) में एक छात्रा के अपहरण, गैंगरेप व ज़हर देकर मारे जाने का समाचार बेहद दुःखद और समाज में ख़ौफ़ पैदा करने वाला है। श्रद्धांजलि! वहीं परिजनों का आरोप है कि बलात्कार के बाद आरोपियों ने लड़की को जहर पिलाया था. स्टार प्रचारक जी को प्रचार से फ़ुरसत मिले तो कृपा कर इस पर भी विचार करें। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार (एक अप्रैल) को हुई इस घटना में चार युवक शामिल थे. उन्होंने बताया कि घर से छात्रा का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें छात्रा द्वारा लखन पुत्र संजय के अलावा विकास पुत्र बलवंत उर्फ मुरली का जिक्र किया गया है. बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, नहीं चाहिए भाजपा सरकार! pic.twitter.com/TUVa24EeH2 कुमार ने बताया कि इसके आधार पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 2, 2021More Related News