
मेरठ टोल पर वारदात के बाद कैद हुई पहलवान सुशील कुमार की तस्वीर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक परिवार के लोग कर रहे मदद
ABP News
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के साथ लोकल पुलिस की कई टीमें सुशील कुमार की तलाश कर रही हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार के खिलाफ एलओसी जारी की थी और फिर सुशील कुमार के ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम रख दिया था.
नई दिल्ली: नेशनल ओलंपिक चैंपियन सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की आधा दर्जन टीम काम कर रही है. लेकिन पुलिस को अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. एबीपी न्यूज़ के हाथ सुशील पहलवान की वारदात के बाद की पहली तस्वीर हाथ लगी है. इस तस्वीर में सुशील एक गाड़ी में बैठा दिख रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये तस्वीर मेरठ टोल की 6 मई की है, जबकि छत्रसाल स्टेडियम में 4 और 5 मई रात को हुई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक फिलहाल सुशील दिल्ली के आसपास ही कहीं छिपा हुआ हो सकता है. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि सुशील हरियाणा के बहादुरगढ, झज्जर और दिल्ली के नजफगढ़ में ही छिपा हुआ था और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. इतना ही नहीं सुशील कुमार बेहद प्रोफ़ेशनल तरीके से पुलिस जो चकमा दे रहा है.More Related News