![मेरठ: गर्लफ्रेंड की बेरुखी पर कारोबारी बन गया अपराधी, अमीर दोस्त से मांगी 25 लाख की रंगदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/04/eb36f965923ffc4f46e93859830a0191_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मेरठ: गर्लफ्रेंड की बेरुखी पर कारोबारी बन गया अपराधी, अमीर दोस्त से मांगी 25 लाख की रंगदारी
ABP News
मेरठ में गारमेंट कारोबारी से 25 लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी एक की तलाश जारी है.
मेरठ. दिल्ली की एक गर्लफ्रेंड ने बेरुखी दिखाई तो मेरठ का एक कारोबारी अपराधी बन बैठा. अपने दोस्त से अपनी ही गर्लफ्रेंड की नजदीकियां देख वो इस कदर भड़का कि अपराध की राह पर चल पड़ा. उसने अपने रईस दोस्त के परिवार से लाखों की रंगदारी मांग ली. इतना ही नहीं अपने दोस्त की हत्या की साजिश भी रच डाली. हालांकि, मेरठ पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. ये मामला थाना लालकुर्ती क्षेत्र का है. यहां गारमेंट के एक कारोबारी से 25 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रंगदारी मांगने वालों की तलाश तेज कर दी. पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि रंगदारी की कॉल एक लूटे हुए मोबाइल फोन से की गई थी. कुछ दिनों से मेरठ पुलिस की सर्विलांस, एसओजी और लालकुर्ती पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी. पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही हिरासत में ले लिया था जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों की घेराबंदी की.More Related News