मेनोपॉज़: 'बॉम्बे बेगम्स' के बहाने इसकी चर्चा क्यों है ज़रूरी
BBC
नेटफ्लिक्स की एक सिरीज़ में मेनोपॉज़ का मुद्दा उठाया गया है और अब इसकी चर्चा भी होने लगी है.
आमतौर पर फिल्में और वेब सीरीज़ युवाओं को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं लेकिन नेटफ्लिक्स की एक नई सीरीज़ में एक 49 साल की महिला केंद्रीय भूमिका में है. ये सीरीज़ अपने शरीर से जूझ रही महिलाओं की जद्दोजहद दिखा रही है और इसलिए इसकी तारीफ़ भी हो रही है. 'बॉम्बे बेगम्स' नाम की इस सिरीज़ के एक सीन में रानी नाम की किरदार एक बोर्ड मीटिंग से अचानक बाहर चली जाती है. रानी की भूमिका अभिनेत्री पूजा भट्ट ने निभाई है. उनके सहकर्मी ये समझने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया लेकिन इसी दौरान कैमरा उन्हें ऑफ़िस के वॉशरूम में अपने चेहरे पर ठंडा पानी डालते और हैंड ड्रायर में अपनी बगलों को सुखाते हुए दिखाता है.More Related News