
मेडडो, ट्रीबो, स्विगी हुए संगठित, गुरुग्राम में Covid के 50 मरीजों के लिए L1 सुविधा शुरू, 150 बेड्स का है लक्ष्य
ABP News
गुड़गांव में फ्री कोविड केयर सुविधाएं शुरू करने के लिए मेडडो फाउंडेशन, ट्रीबो और स्विगी जैसी संस्थाएं संगठित हुई हैं और L1 सुविधा के रूप में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को प्रारंभिक चरण में इलाज में मदद करेंगे. सरकार ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों को L1, L2 और L3 स्तरों के तहत बांटा है, जिनमें L1 गैर-गंभीर रोगियों के लिए है, जबकि L2 और L3 अधिक महत्वपूर्ण COVID-19 मामलों से निपटेंगे.
ये भी पढ़ें- भारत में जल्द मिलेगी एक डोज वाली रूसी वैक्सीन, स्पुतनिक की दूसरी खेप भी आईMore Related News