
मेघालय में 15 अगस्त के बाद से खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत
ABP News
मेघालय में 15 अगस्त के बाद से शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं. शिक्षा मंत्री एल रिमबुई ने कहा है कि कक्षाओं में पढ़ाई दोबारा शुरू करने की जरूरत है खासतौर पर हायर क्लासेज की.
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातर हो रही गिरावट को देखते हुए एक बार फिर से स्कूल कॉलेज खुलने लगे हैं. कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं वहीं कई राज्यों ने जल्द ही स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान खोलने का एलान किया है. इसी कड़ी में मेघालय के शिक्षा मंत्री ने भी 15 अगस्त के बाद स्कूल-कॉलेज खोलने के संकेत दिए हैं. मेघालय के शिक्षा मंत्री एल रिमबुई ने कहा कि राज्य में 15 अगस्त के बाद से शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं. शिक्षा मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कक्षाओं में पढ़ाई दोबारा शुरू करने की जरूरत है, खासतौर पर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू किए जाने की अधिक आवश्यकता है.More Related News