मेघालय में मवेशी चोरी के शक में 49 साल के शख्स की पीट-पीटकर कर हत्या
The Quint
Meghalaya:मृतक की पहचान असम के दक्षिण सलमारा जिले के मनकाचर निवासी माणिक लाल के रूप में हुई है The Deceased Has Been Identified As Manik Lal, A Resident Of Mankachar In South Salmara District Of Assam
मेघालय (Meghalaya) के दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिले के एक गांव में कथित तौर पर मवेशी चोरी के मामले में असम के एक 49 साल के शख्स की शुक्रवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक, उस व्यक्ति ने रोंगसांग अजिरीगरी गांव से कथित तौर पर तीन गोजातीय जानवरों को चुराया था और बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया थासाउथ वेस्ट गारो हिल्स जिले के एसपी सिद्धार्थ अंबेडकर के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बेतासिंग चौकी अंतर्गत अडुग्रे गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह एक मवेशी चोर को पकड़ लिया है.सिद्धार्थ अंबेडकर, एसपीमृतक की पहचान असम के दक्षिण सलमारा जिले के मनकाचर निवासी माणिक लाल के रूप में हुई है.अंबेडकर ने आगे कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के अनुसार, लाल ने रोंगसांग अजिरीगरी गांव से कथित तौर पर तीन गोजातीय जानवरों को चुराया था और बाद में ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...