
मेघालय: बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में भाजपा नेता को मिली ज़मानत
The Wire
वेस्ट गारो हिल्स स्वायत्त जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य एवं भाजपा की मेघालय इकाई के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन. मराक को अपने फार्म हाउस से देह व्यापार का गिरोह चलाने के आरोप में बीते 26 जुलाई को गिरफ़्तार किया गया था.
शिलॉन्ग: मेघालय हाईकोर्ट ने भाजपा नेता बर्नार्ड एन. मराक को पश्चिम गारो हिल्स जिले में अपने फार्महाउस पर तीन साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार के मामले में जमानत दे दी.
मराक गारो हिल्स स्वायत्त जिला परिषद के एक निर्वाचित सदस्य एवं भाजपा की मेघालय इकाई के उपाध्यक्ष हैं. उन्हें उनके फार्महाउस से मिली विस्फोटक सामग्री और कथित तौर पर यहीं से देह व्यापार का गिरोह चलाने के मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है.
फार्महाउस से जुड़े आखिरी मामले में आदेश पारित करते हुए जस्टिस डब्ल्यू. देनग्दोह ने कहा कि बच्ची के कथित यौन उत्पीड़न के मामले से मराक के जुड़े होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं.
उन्होंने कहा कि नेता को ‘बहुत ही फिल्मी तरीके से’ पकड़ा गया.