
मेघालय: पूर्व सीएम सहित कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक हो सकते हैं टीएमसी में शामिल - प्रेस रिव्यू
BBC
कांग्रेस विधायक टीएमसी में शामिल और सोनिया गांधी से मुलाक़ात पर भड़कीं ममता बनर्जी, पढ़ें आज की सुर्खियां.
मेघालय में कांग्रेस को तृणमूल कांग्रेस से बड़ा झटका मिल सकता है. अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा समेत कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की ख़बर है.
इस फ़ैसले से कुछ ही दिनों पहले मुकुल संगमा की दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से मुलाक़ात हुई थी.
उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि गुरुवार को "अच्छी ख़बर आने वाली है."
आज अगर ये घोषणा होती है तो मेघालय में मुख्य विपक्षी दल का दर्जा तृणमूल कांग्रेस को हासिल हो जाएगा. इन विधायकों पर दल-बदल क़ानून भी लागू नहीं होगा क्योंकि दो-तिहाई विधायकों के पार्टी बदलने पर ये क़ानून लागू नहीं होता है.
2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस मेघालय में 21 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. मेघालय की कुल 60 सीटों में से कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के खाते में 19 सीटें आई थीं और बीजेपी को दो सीटें मिली थीं.