मेघालय: पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में जाने की अटकलों पर दिया ये जवाब
NDTV India
डॉ. मुकुल संगमा कांग्रेस के आला नेताओं के साथ आंतरिक मसलों को सुलझाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. संगमा की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि संगमा दर्जन भर विधायकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में जा सकते हैं.
मेघालय (Meghalaya) के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. मुकुल संगमा (Mukul Sangma) कल दिल्ली आएंगे. कांग्रेस के आला नेताओं (Congress Top Leaders) के साथ कुछ आंतरिक मसलों को सुलझाने के लिए संगमा दिल्ली जा रहे हैं. संगमा की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि संगमा विसेंट एच पाला को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज हैं और दर्जन भर विधायकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में जा सकते हैं. हालांकि डॉ. संगमा ने इन अटकलों को खारिज नहीं किया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि दूसरा अनुमान बेहद अपरिपक्व है. उन्होंने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से सुनने का इंतजार कीजिए.