
मेघालय: नाबालिग से बलात्कार के मामले में पूर्व विधायक को 25 साल की जेल की सज़ा
The Wire
मेघालय के एक पूर्व विधायक जूलियस डोरफांग पर आरोप है कि उन्होंने 15 दिसंबर 2016 को तत्कालीन गृह मंत्री एचडीआर लिंगदोह के बेटे के गेस्टहाउस में कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की का रेप किया था. डोरफांग को जेल भेजे जाने के साथ उन पर पंद्रह लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
शिलॉन्ग: मेघालय के एक पूर्व विधायक जूलियस किटबोक डोरफांग को साल 2016 में एक 14 वर्षीय लड़की का बलात्कार करने के जुर्म में री-भोई जिले की एक विशेष अदालत ने 25 साल की जेल की सजा सुनाई है. यह घटना उस समय की है जब वह विधायक थे. विशेष न्यायाधीश (बाल यौन अपराध संरक्षण-पोक्सो) फेब्रोनियस सिल्कम संगमा ने डोरफांग पर 15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. डोरफांग अलगाववादी समूह हाइन्नीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने एचएनएलसी अध्यक्ष के तौर पर साल 2007 में आत्मसमर्पण किया था और साल 2013 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मावहाटी सीट से चुनाव जीता था. अदालत ने 13 अगस्त को डोरफांग को दोषी ठहराया था और बीते मंगलवार को सजा सुनाई. विशेष अदालत के एक अधिकारी ने बताया, ‘जूलियस डोरफांग को 25 साल की जेल की सजा सुनाई गई. उनसे 15 लाख रुपये का जुर्माना देने को भी कहा गया है.’More Related News