मेघालय: कोविड-19 से मरने वालों में से 92 फीसदी लोगों का नहीं हुआ था टीकाकरण, सीएम संगमा ने दी जानकारी
ABP News
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 से जान गंवाने वालों में से 92 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली थी. उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की.
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने शनिवार को टीकाकरण की आवश्यकता की ओर इशारा करते हुए कहा कि कोविड-19 से जान गंवाने वालों में से 92 प्रतिशत ने वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली थी. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य लोगों के शत-प्रतिशत टीकाकरण पर जोर देने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री संगमा ने अफसोस जताया है कि कुछ निर्वाचित प्रतिनिधि खुले तौर पर आलोचना कर रहे हैं और वास्तव में टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि निर्वाचित सदस्य होने के नाते लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हमारी है. इस बात के प्रमाण स्पष्ट हैं कि टीकाकरण से लोगों की जान बच रही है." उन्होंने प्रतिनिधियों से अपील की कि लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें और इस मुहिम का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा कि सबके साथ से ही राज्य में 100 प्रतिशत टीकाकरण मुमकिन हो सकेगा.More Related News