मेघालय की खदान में 12 दिनों से फंसे हैं मजदूर, सरकार ने अब मांगी नेवी की मदद
NDTV India
मेघालय (Meghalaya) की पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक अवैध खदान में पिछले 12 दिनों से पांच मजदूर फंसे हुए हैं. इस खदान में डायनामाइट विस्फोट के बाद पानी भर गया था.
मेघालय (Meghalaya) की पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक अवैध खदान में पिछले 12 दिनों से पांच मजदूर फंसे हुए हैं. इस खदान में डायनामाइट विस्फोट के बाद पानी भर गया था. अब मेघालय सरकार ने भारतीय नौसेना की मदद मांगी है. मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि हमने रक्षा मंत्रालय को बचाव अभियान में सहायता के लिए नौसेना के गोताखोर उपलब्ध कराने के लिए लिखा है." उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फंसे हुए खनिकों को बचाने के लिए सभी विकल्प तलाश रही है.More Related News