![मेघालय : कार में आग लगने पर पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. मावलोंग के बेटे की मौत](https://c.ndtvimg.com/mi2p3td8_death-generic_625x300_12_August_18.jpg)
मेघालय : कार में आग लगने पर पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. मावलोंग के बेटे की मौत
NDTV India
पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. मावलोंग (Former CM E K Mawlong) के बेटे की झुलस कर मौत हो गई. इंफाल स्थित केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर फर्डिनेंड बंशान लिंगदोह, कांग्रेस के मौजूदा विधायक जॉर्ज लिंगदोह के भाई थे.
मेघालय (Meghalaya) के री-भोई जिले में शनिवार को एक कार में आग लग जाने पर उसमें सवार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. मावलोंग (Former CM E K Mawlong) के बेटे की झुलस कर मौत हो गई. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इंफाल (Imphal) स्थित केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Central Agricultural University) से संबद्ध एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर फर्डिनेंड बंशान लिंगदोह, कांग्रेस के मौजूदा विधायक जॉर्ज लिंगदोह के भाई थे.
More Related News