
मेगा वैक्सीनेशन के लिए तैयार है यूपी सरकार, एक दिन में 20 लाख लोगों का होगा टीकाकरण
ABP News
यूपी सरकार का लक्ष्य है कि पूरे प्रदेश में एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाए. इसके लिए पूरे प्रदेश में मंगलवार को 20 हजार सेशन वैक्सीनेशन के होंगे.
UP Corona Vaccination: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 3 अगस्त को वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. अब तक पूरे देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वैसे यूपी में ही हुआ है. प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 87 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. लेकिन, 3 अगस्त के लिए सरकार ने विशेष तैयारी की है. इस दिन पूरे प्रदेश में मेगा ड्राइव वैक्सीनेशन की चलाई जाएगी और सरकार का लक्ष्य है कि पूरे प्रदेश में एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाए. इसके लिए पूरे प्रदेश में मंगलवार को 20 हजार सेशन वैक्सीनेशन के होंगे. टीकाकरण पर है सरकार का जोरउत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कोशिश है कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से पहले प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सिन लगाई जा सके. इसलिए पूरा जोर टीकाकरण पर सरकार ने दिया हुआ है. अभी हर दिन पूरे प्रदेश में औसतन 4 से 5 लाख वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन, 3 अगस्त के लिए सरकार ने विशेष तैयारी की है. इस दिन पूरे प्रदेश में एक साथ 20 लाख लोगों को टीका लगाने की तैयारी है. प्रदेश में 20 हजार सेशन वैक्सीनेशन के 3 अगस्त को किए जाएंगे.More Related News