!['मेगा मर्जर': अनिल सिंघवी और वल्लभ भंसाली से समझिए ZEE Entertainment-Sony Pictures विलय के मायने क्या हैं? क्या करें शेयरहोल्डर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/22/928867-megaa.jpg)
'मेगा मर्जर': अनिल सिंघवी और वल्लभ भंसाली से समझिए ZEE Entertainment-Sony Pictures विलय के मायने क्या हैं? क्या करें शेयरहोल्डर
Zee News
ZEE Entertainment-Sony pictures network India mega merger: भंसाली ने कहा पुनीत गोयनका इंडस्ट्री के अंदर बेस्ट मैनेजर रहे हैं. उन्हें इंडस्ट्री में वेरी-वेरी हाई रेटेड किया जाता है. ये काफी सरप्राइज मूव था कि उन्हें बोर्ड से हटने के लिए कहा जा रहा था.
नई दिल्ली: ZEE Entertainment-Sony pictures network India mega merger: ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) के बीच मर्जर का ऐलान हो चुका है. मर्जर से पूरे कॉरपोरेट जगत में हलचल है. शेयर बाजार (Stock Market) ने डील का स्वागत किया है. शेयरहोल्डर्स को भी डील से अच्छे संकेत दिखाई दे रहे हैं. आने वाले दिनों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बड़ी कंपनी साबित होगी. मेगा मर्जर पर बाजार के दिग्गजों ने भी अपनी राय शेयर की है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ बाजार के एक्सपर्ट और एनाम सिक्योरिटीज के चेयरमैन वल्लभ भंसाली (Vallabh Bhansali) ने भी इंडस्ट्री में इतना बड़ा मर्जर कई मायनों में अहम है.
मीडिया का सबसे बड़ा मर्जर वल्लभ भंसाली ने कहा है कि मेगा मर्जर में दो बड़े एंटरप्राइजेज साथ में आ रहे हैं. एंटरप्राइजिंग बहुत बड़ी चीज होती है. किस तरह दोनों कंपनियों ने ग्राउंड लेवल पर जाकर, कंपटीशन को देखते हुए अपनी जगह बनाई है. मीडिया इंडस्ट्री में देश के अंदर सबसे बड़ा मर्जर हो रहा है. जिस तरह अमेरिका में वॉल्ट डिज्नी और स्टार का मर्जर हुआ. उस तरह का ही मर्जर ये देश में हो रहा है. मर्जर का ट्रेंड है कि जैसे-जैसे इकोनॉमी मैच्योर होती है, कंज्यूमर मार्केट डेवलप होता है, तो कंसोलिडेशन देखने को मिलता है.