
मेगन मर्केल के बाद Oprah Winfrey's ने लिया प्रियंका का इंटरव्यू, पूछा सीक्रेट सवाल
NDTV India
डिस्कवरी प्लस (Discovery Plus) के ऑफिशियल इंस्टागाम अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें ओपरा विन्फ्रे, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से पूछती हैं कि आप और निक फैमिली शुरु करने के बारे में क्या सोच रहे हैं?
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जल्द ही ओपरा विन्फ्रे के टॉक शो Super Soul (Oprah Winfrey's talk show Super Soul) में नजर आएंगी. हाल ही में डिस्कवरी प्लस (Discovery Plus) के ऑफिशियल इंस्टागाम एकाउंट से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ओपरा विन्फ्रे, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से पूछती हैं कि आप और निक फैमिली शुरु करने के बारे में क्या सोच रहे हैं? इस सवाल का जवाब प्रियंका ने क्या दिया यह इस वीडियो में नहीं दिखाया गया है. इसके लिए हमें इस शो का ऑन एयर होने का इंतजार करना होगा. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से पहले ब्रिटने की शाही परिवार की बहू मेगन मार्कल, सिसली टायसन, शेरोन स्टोन, जूलियाना मार्गुलिस, मार्था बेक, जॉन मेचम और चिप और जोआना गेनेस टॉक शो सुपर सोल में बतौर गेस्ट नजर आ चुके हैं.More Related News