![मेंस क्रिकेट में मां-बेटे की जोड़ी हुई सुपरहिट, 143 रन की साझेदारी कर सबको धोया](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/831764-arran-brindle.jpg)
मेंस क्रिकेट में मां-बेटे की जोड़ी हुई सुपरहिट, 143 रन की साझेदारी कर सबको धोया
Zee News
क्रिकेट के खेल में अक्सर बड़े-बड़े कारनामें देखने को मिलते हैं. अब एक मां और बेटे की जोड़ी की बल्लेबाजी के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं.
नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में अक्सर बड़े-बड़े कारनामें देखने को मिलते हैं. कई बार खिलाड़ी ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बना देते हैं जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. अब एक मां और बेटे की जोड़ी की बल्लेबाजी के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं. ये किस्सा इंग्लैंड की एक लीग मैच का है. Is this the first 100 opening partnership by a mum and son in men’s league cricket ??? Happy birthday to former England batter Arran Brindle इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर एरेन ब्रिंडल (Arran Brindle) ने अपने 12 साल के बच्चे के साथ मिलकर कमाल की बल्लेबाजी की. एरेन ने अपने बेटे हैरी ब्रिंडल (Harry Brindle) के साथ मिलकर पुरुषों के क्लब मैच में 143 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी की. बता दें कि लिंकन एंड डिस्ट्रिक्ट लीग में ओंबी सीसी ट्रोजंस के लिए खेलते हुए नेटलहम क्रिकेट एकेडमी XI के खिलाफ इस मां-बेटे की जोड़ी ने 142 रनों के लक्ष्य का बिना विकेट गंवाए पीछा कर लिया. — FirstCricketTrojans (@FirstTrojans) She holds the record for the highest opening partnership in women’s Tests, with Caroline AtkinsMore Related News