मूसलाधार बारिश से गंगोत्री हाईवे पर जलभराव, कई जगह बनी हुई है भूस्खलन की स्थिति
ABP News
बारिश के बाद सड़क तालाब में बदल गई है जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. टनकपुर क्षेत्र में बहने वाले बरसाती नाले उफान पर हैं.
गंगोत्री हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है. वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ब्रह्मखाल राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य मार्ग पर भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया हैं. अब आसपास की बस्तियों में खतरा बना हुआ है. लगातार मूसलाधार बारिश के चलते गंगोत्री नेशनल हाईवे, ज्ञानसू ,जोशियाड़ा, लदाडी, विकास भवन फूड हाउस कॉलोनी में जलभराव की समस्या हो गई है. बारिश के बाद सड़क तालाब में बदल गई है जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है. जलभराव के चलते कई बार दुपहिया वाहन चालक भी यहां चोटिल हो चुके हैं. वहीं जलभराव के साथ कीचड़ होने से फिसलने का भी खतरा बना रहता है. कई बार पैदल आवागमन करने के लिए रास्ता न बचने से आवाजाही का संकट उत्पन्न हो जाता है.More Related News