
''मूर्खतापूर्ण नियम..'' : पुलिस ने डॉक्टर पर केस दर्ज किया जिसने मास्क पहनने से किया था इनकार
NDTV India
डॉक्टर मास्क नहीं पहनने पर अड़ा हुआ था और इसे मूर्खतापूर्ण नियम बता रहा था जबकि मैनेजर का कहना था कि यह नियम है और सारे खरीदार और कर्मचारियों ने मास्क पहन रखा है. डॉक्टर ने कहा, हम यहां हमेशा आते रहते हैं. इस पर मैनेजर ने कहा-सही है लेकिन आपको मास्क पहनना होगा, यह नियम सबके लिए है.
कर्नाटक पुलिस ने एक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसने एक मॉल में शॉपिंग करने के दौरान मास्क पहने से इनकार कर दिया था. इस डॉक्टर ने मास्क पहनने को मूर्खतापूर्ण नियम (foolish rule) बताया और बाद में इस मामले में स्टोर मैनेजर के साथ बहस भी की. मैनेजर की शिकायत पर इस डॉक्टर के खिलाफ Pandemic Act के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. मैनेजर का कहना है कि डॉक्टर ने अपनी हरकत से अपने साथ-साथ, मॉल के कर्मचारियों और अन्य खरीदारों को भी खतरे में डाला. मैनेजर ने शिकायत में यह भी लिखा है कि डॉक्टर ने 'दावा किया कि वह अपने मरीजों को भी इसी तरह (बिना मास्क लगाए) इलाज करता है.More Related News