मुस्लिम विरोधी नारेबाज़ी: केस दर्ज कराने पहुंचे युवक ने दिल्ली पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया
The Wire
जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र अबरार अली ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर मुस्लिम विरोधी नारेबाज़ी के संबंध में भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय और हिंदुत्व कार्यकर्ता उत्तम उपाध्याय के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश करने पर उन्हें हिरासत में लिया गया और धमकाया गया. आरोप है कि अश्विनी उपाध्याय के नेतृत्व में बीते आठ अगस्त को जंतर मंतर पर एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ और मुस्लिम विरोधी नारेबाज़ी की गई थी.
नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया के एक छात्र ने आरोप लगाया है कि उन्हें भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय और हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता उत्तम उपाध्याय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश करने के लिए हिरासत में लिया गया, धमकाया गया और ट्रोल किया गया. बता दें कि भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय और हिंदुत्व कार्यकर्ता उत्तम उपाध्याय (कार्यक्रम से संबंधित वायरल वीडियो में मुस्लिम विरोधी नारा लगा रहा शख़्स) ने बीते आठ अगस्त को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर भड़काऊ और मुस्लिम विरोधी नारे लगाए जाने वाले कार्यक्रम को आयोजित किया और उसमें शामिल हुए. रिपोर्ट के अनुसार, वाम संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के कार्यकर्ता अबरार अली ने व्यक्तिगत रूप से अपने कुछ दोस्तों के साथ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया था. अबरार ने कहा, ‘हम 10 अगस्त को सुबह 11:40 बजे जामिया नगर पुलिस स्टेशन गए. हमारी शिकायत देखने के बाद उसे पढ़ने वाले पुलिसकर्मी ने कहा, हेट स्पीच ही तो दिया है, मार तो नहीं दिया न?’More Related News