मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट का मामला, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया सपा कार्यकर्ता उम्मेद पहलवान
ABP News
गाजियाबाद में एक अदालत ने लोनी इलाके में एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की घटना के मामने में उम्मेद पहलवान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक अदालत ने लोनी इलाके में एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की घटना के सिलसिले में उम्मेद पहलवान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बुजुर्ग मुस्लिम से मारपीट से जुड़े मामले में समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि उसने एक बुजुर्ग को वीडियो में यह कहने के लिए उकसाया था कि गाजियाबाद के लोनी इलाके में चार युवकों ने उसे 'जय श्री राम' के नारे लगाने को कहा और उसकी दाढ़ी काट दी और मारपीट की. दिल्ली से हुई गिरफ्तारी लोनी बॉर्डर थाने में अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बुधवार से फरार उम्मेद पहलवान इदरीसी को शनिवार को दिल्ली से पकड़ा गया था. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमित पाठक ने संवाददाताओं को बताया कि, ''दिल्ली में लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल के पास से आरोपी उम्मेद पहलवान को गाजियाबाद पुलिस की एक टीम ने पकड़ा.'' एक स्थानीय पुलिसकर्मी की शिकायत पर इदरीसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.More Related News