मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिमों की गैर मुस्लिमों के साथ शादी पर जताई चिंता, जारी की गाइडलाइन्स
ABP News
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यवाहक जनरल सेक्रेटरी मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी की तरफ से गाइडलाइन्स जारी की गई है. उसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं, धार्मिक संगठनों और अभिभावकों से अपील की गई है.
नई दिल्ली: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम लड़के और लड़कियों की गैर मुस्लिमों के साथ शादी पर चिंता जताई है. उसने मुस्लिम धर्मगुरुओं, धार्मिक संस्थाओं और अभिभाविकों से इस सिलसिले में ध्यान देने की अपील की है. बोर्ड के कार्यवाहक जनरल सेक्रेटरी मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी की तरफ से गाइडलाइन्स जारी की गई है. बयान में कहा गया, "इस्लाम ने मुस्लिम लड़के या मुस्लिम लड़की के निकाह को मुस्लिमों के साथ अनिवार्य करार दिया है. अगर कोई इस्लाम से बाहर शादी करता है, तो शरीअत में उसकी मान्यता नहीं. हाल के दिनों में देखने में आया है कि अभिभावकों की लापरवाही के कारण अंतर धार्मिक शादियों का आयोजन हो रहा है. लिहाजा, अपील की जाती है:" मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपीलMore Related News