
मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने लखनऊ के इमामबाड़े को कोविड अस्पताल बनाने की गुजारिश
NDTV India
मौलाना कल्बे जव्वाद ने सरकार से कहा है कि इस इमामबाड़े से हुसैनाबाद ट्रस्ट को करोड़ों रुपये की कमाई हुई है.वह चाहते हैं कि ट्रस्ट की रकम भी बड़े इमामबाड़े में कोरोना के इलाज के इंतेज़ाम में खर्च की जाए.
देश में कोरोना के भयानक संकट के बीच धार्मिक संस्थान भी मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसी ही अपील मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की ओर से की गई है. कल्बे जव्वाद ने सरकार से गुजारिश की है कि वह लखनऊ के आसफी इमामबाड़े को कोविड अस्पताल बना दे. इसके बड़े-बड़े हॉल में सैकड़ों मरीजों का इलाज हो सकता है. मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि इमामबाड़ा इबादत की जगह है, लेकिन इंसान की ज़िंदगी बचाने से बड़ी कोई इबादत नहीं है. इसलिए सरकार इसे फौरन कोविड अस्पताल बना दे.More Related News