मुस्लिम चूड़ीवाले तसलीम अली की पिटाई के बाद परिवार पर क्या-क्या बीती?
BBC
तसलीम ने सभी आरोपों से इनकार किया है. तीन महीने से ज़्यादा की हिरासत के बाद तसलीम को अदालत ने ज़मानत दे दी.
चूड़ी बेचने वाले तसलीम उत्तर प्रदेश के बिराइचमऊ गांव के रहने वाले हैं. अगस्त में इंदौर में कई लोगों ने तसलीम की पिटाई कर दी थी. बाद में पुलिस ने तसलीम पर पॉक्सो सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया था.
तसलीम ने सभी आरोपों से इनकार किया है. तीन महीने से ज़्यादा की हिरासत के बाद तसलीम को अदालत ने ज़मानत दे दी. गुज़रा वक़्त परिवार के लिए बेहद मुश्किल में बीता.
रिपोर्ट: विनीत खरे
शूट-एडिट: मनीष जालुई
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News