मुस्लिम इलाकों में जनसंख्या नियंत्रण के लिए युवाओं की सेना तैयार की जाएगीः असम मुख्यमंत्री
The Wire
असम के मुख्मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने सोमवार को राज्य विधानसभा को बताया कि लगभग 1,000 युवाओं को जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को लेकर जागरूकता फैलाने और गर्भनिरोधक का वितरण करने के काम में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह आशा कार्यकर्ताओं का एक अलग कार्यबल बनाने की भी योजना बना रहे हैं, जिन्हें जन्म नियंत्रण के बारे में जागरूकता फैलाने और गर्भ निरोधकों की आपूर्ति करने का काम सौंपा जाएगा.
नई दिल्लीः असम के मुख्मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने सोमवार को राज्य विधानसभा को बताया कि सरकार जनसंख्या सेना की योजना बना रही है, जो मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में गर्भनिरोधक वितरित करेगी और जनसंख्या नियंत्रण पर जागरूकता फैलाएगी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमंता ने बताया, ‘चार चापोरी (नदी द्वीपों में बसने वाले बंगाली मूल के मुसलमान) के क्षेत्रों से लगभग 1,000 युवाओं को जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को लेकर जागरूकता फैलाने और गर्भनिरोधक का वितरण करने के काम में लगाया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ताओं का एक अलग कार्यबल बनाने की भी योजना बना रहे हैं, जिन्हें जन्म नियंत्रण के बारे में जागरूकता फैलाने और गर्भ निरोधकों की आपूर्ति करने का काम सौंपा जाएगा.’ शर्मा ने दावा किया, ‘अगर 2001 से 2011 तक असम में हिंदुओं की जनसंख्या वृद्धि 10 फीसदी थी, तो मुसलमानों में यह 29 फीसदी थी.’More Related News