
मुस्लिम आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में प्रदर्शन करेगी AIMIM, Asaddudin Owaisi बोले- सरकार लाए अध्यादेश
ABP News
AIMIM News: पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को औरंगाबाद में कहा कि राज्य में मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर पार्टी विरोध-प्रदर्शन करेगी.
Muslim Reservation: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को औरंगाबाद में कहा कि राज्य में मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर पार्टी विरोध-प्रदर्शन करेगी. दुआ फाउंडेशन और सेंटर फॉर डेवेलपमेंट पॉलिसी एंड प्रैक्टिस ने एक कॉन्फ्रेंस आयोजित कराई थी, जिसमें ओवैसी भी पहुंचे थे.
इसके बाद उन्होंने राज्य में मुसलमानों की स्थिति को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने दावा किया, 'कोर्ट ने माना है कि मुस्लिम समुदाय में 50 जातियों को आरक्षण मिलना चाहिए. लेकिन तमाम राजनीतिक पार्टियां मराठा समुदाय का समर्थन कर रही हैं. कोई भी मुस्लिम आरक्षण को लेकर बात नहीं कर रहा है.'