
मुस्कान मिहानी के बर्थडे पर पति तुषाल ने दिया ऐसा सरप्राइज, खुशी से झूम उठीं एक्ट्रेस
ABP News
टीवी एक्ट्रेस मुस्कान मिहानी ने एक दिन पहले अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके बर्थडे पर उनके पति तुषाल शोभानी ने के सरप्राइज पार्टी का आयोजन किया, जिसे देखकर वह काफी खुश हो गईं.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही एक्ट्रेस मुस्कान मिहानी का ने एक दिन पहले अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके बर्थडे पर उनके पति तुषाल शोभानी ने एक सरप्राइज पार्टी रखी. जिसे देखकर वह काफी खुश हैं. तुषाल ने पुणे के पास एक हाई एंड टाउनशिप में अपने विला में एक फैमिली पार्टी का आयोजन करके मुस्कान को चौंका दिया. मुस्कान मिहाने ने 'दिल मिल गए', 'जुगनी चली जालंधर' और 'रिंग रॉन्ग रिंग' जैसे टेलीविजन शो में अपनी अदाकारी से पॉपुलैरिटी हासिल की. मुस्कान मिहानी कहती हैं, "महामारी के दौरान घर पर बिल्कुल अकेले रहने के बाद, मैं वास्तव में यहां हमारे विला में एक आजाद पक्षी की तरह हूं. मुंबई से इस जगह तक की लंबी ड्राइव बेहद रोमांचक थी, मैं अपने परिवार को यहां भी देखकर हैरान थी. मेरा माता-पिता, भाई और सभी ने मेरे दिन को सच में बहुत खास बना दिया."More Related News