
मुश्किल वक्त में PPF अकाउंट पर मिलता है लोन, ब्याज भी कम और चुकाना भी बेहद आसान, जानिए
Zee News
PPF Loan: PPF पर लिया गया लोन 36 महीनों के अंदर चुकाना होता है, इस पर ब्याज मौजूदा PPF इंटरेस्ट रेट से सिर्फ 1 परसेंट ज्यादा है. आजकल पर्सनल लोन 15 परसेंट से ज्यादा रेट पर मिल रहा है. इस हिसाब से PPF पर लोन काफी सस्ता पड़ता है.
PPF Loan: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेश का सिर्फ एक शानदार जरिया ही नहीं है, बल्कि इसके दूसरे कई फायदे भी हैं. जिसमें से एक बड़ा फायदा ये है कि आप अपने PPF अकाउंट पर लोन ले सकते हैं. जरूरत के वक्त में PPF पर लोन बहुत काम आता है क्योंकि ये बड़ी आसानी से मिल जाता है. मुसीबत कभी भी आ सकती है. ऐसे में पैसों की किल्लत दूर करने के लिए हम लोन की जुगत में लग जाते हैं, लेकिन कोई भी लोन आपको बिना गारंटी के नहीं मिल सकता, उसके ऐवज में आपको बैंक को कुछ न कुछ तो देना होता है. लेकिन PPF पर लोने लेने के लिए आपको इसके बदले में कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती. PPF पर लोन लेना सस्ता भी पड़ता है, क्योंकि इसकी ब्याज दर काफी कम होती है.More Related News