
मुश्किल में राहुल द्रविड़ की दावेदारी, अब ये दिग्गज बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले कोच
Zee News
टीम इंडिया का अगला कोच बनने के लिए अब राहुल द्रविड़ की दावेदारी खत्म हो चुकी है. जिसके बाद कई और दिग्गजों के लिए अगला कोच बनने के लिए दरवाजा खुल गया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. इसके बाद एक लंबे समय के बाद टीम इंडिया को एक नया कोच मिलेगा. पहले ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि शास्त्री के बाद दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अगले कोच बनेंगे. लेकिन अब खबर आई है कि द्रविड़ अब टीम इंडिया के कोच नहीं बन पाएंगे. पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए पुन: आवेदन किया है जिससे नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद उनके सीनियर राष्ट्रीय टीम में मुख्य कोच रवि शास्त्री की जगह लेने से जुड़ी अटकलों पर विराम लगेगा. अब ये बात तो एकदम साफ है कि द्रविड़ भारत के अगले कोच नहीं बन पाएंगे.More Related News