मुश्किल में इमरान खान की सरकार! अविश्वास प्रस्ताव से पहले PTI के 24 सांसदों ने लिया बड़ा फैसला
ABP News
पीटीआई के एमएनए मलिक नवाब शेर वसीर और रियाज ने कहा कि पीटीआई के करीब 24 सदस्य अभी सिंध हाउस में रह रहे हैं. रियाज ने आगे कहा कि कई और मंत्री यहां आने को तैयार हैं.
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 24 सांसद इस्लामाबाद के सिंध हाउस में शरण लिए हैं. Geo News के मुताबिक, पीटीआई के नेशनल असेंबली के असंतुष्ट सदस्य राजा रियाज ने बुधवार को दावा किया कि अगर पीएम इमरान खान सभी एमएनए को आश्वस्त करते हैं कि अविश्वास प्रस्ताव के दिन उनके खिलाफ वोट करने का फैसला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो वे पार्लियामेंट लॉज में वापस जाने के लिए तैयार हैं.
Geo News से बात करते हुए पीटीआई के एमएनए मलिक नवाब शेर वसीर और रियाज ने कहा कि पीटीआई के करीब 24 सदस्य अभी सिंध हाउस में रह रहे हैं. रियाज ने आगे कहा कि कई और मंत्री यहां आने को तैयार हैं. जहांगीर तरीन समूह के सदस्य रियाज ने पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर से कहा कि असंतुष्ट सदस्य अपने विवेक के अनुसार पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान करेंगे.