
मुल्ला ग़नी बरादर और हिब्तुल्लाहअख़ुंदज़ादा में कौन संभालेगा तालिबान की सत्ता और क्या है इनकी शख़्सियत?
BBC
तालिबान ने अब राजधानी काबुल समेत पूरे अफ़गानिस्तान पर क़ब्ज़ा कर लिया है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि अफ़गानिस्तान की सत्ता तालिबान के कौन से नेता संभालेंगे?
तालिबान ने लगभग पूरे अफ़गानिस्तान पर क़ब्ज़ा कर लिया है. अफग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी और उप राष्ट्रपति अमीरुल्लाह सालेह ने देश छोड़ दिया है. ऐसे में अब अफ़गानिस्तान की सत्ता किन तालिबान नेताओं के हाथ में आएगी? इस सवाल के जवाब में जिन दो नामों पर सबसे है ज़्यादा चर्चा है, वो हैं- मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर और हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा. कौन हैं ये दोनों नेता और तालिबान के भीतर इनकी क्या भूमिका रही है? तालिबान के साथ जंग का अवाम की आंखों में बढ़ता ख़ौफ़, एक भारतीय महिला पत्रकार की आंखों देखीMore Related News