
मुलायम सिंह से मिले लालू यादव, कहा-देश को आज पूंजीवाद और संप्रदायवाद नहीं, समाजवाद की जरूरत
NDTV India
अपने ट्वीट में लालू यादव ने लिखा, वरिष्ठतम समाजवादी साथी मुलायम सिंह से आज मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी. गाँव-देहात, खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों युवाओं व बेरोजगारों के लिए हमारी साझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और संप्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा है कि देश को इस समय पूंजीवाद और संप्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की जरूरत है. उन्होंने यह विचार समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद एक ट्वीट में जाहिर किए. अपने ट्वीट में लालू यादव ने लिखा, 'देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी मुलायम सिंह से आज मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी. गाँव-देहात, खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों युवाओं व बेरोजगारों के लिए हमारी साझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और संप्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.'More Related News