मुलायम को आज अलविदा कहेगी सैफई की मिट्टी, जानें क्या हैं तैयारियां और कौन-कौन लोग होंगे शामिल
Zee News
आज मंगलवार 11 अक्टूबर को सैफई मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई देने जा रहा है. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में कई सारी खास हस्तियां शामिल होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शरद पवार, सुप्रिया सुले और कमलनाथ नेताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
सैफई: मुलायम सिंह यादव को उनके गांव सैफई और वहां के लोगों ने बहुत प्यार और सम्मान दिया, तो मुलायम ने भी इस मिट्टी का कर्ज उतारने की पूरी कोशिश की. आज मंगलवार 11 अक्टूबर को सैफई मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई देने जा रहा है.
क्या हैं तैयारियां समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव सैफई में कई सारी व्यवस्थाएं जैसे- कई हेलीपैड, वाटर प्रूफ पंडाल और एक अभूतपूर्व पुलिस बंदोबस्त की गई है. मंगलवार दोपहर को दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार होगा. श्मशान घाट, गाड़िय़ों की पार्किंग के लिए जगह और हेलीपैड तैयार करने में मजदूर रात भर लगे रहे. उनके अंतिम संस्कार के लिए चंदन की चिता तैयार की जा रही है और कन्नौज से पार्टी कार्यकर्ता और इत्र व्यापारी चंदन और फूल लेकर सैफई पहुंच रहे हैं.