
मुरादाबाद: मुसलमानों के घर ख़रीदने के बाद सामूहिक पलायन की धमकी का सच - ग्राउंड रिपोर्ट
BBC
यूपी के मुरादाबाद में लाजपत नगर का ये इलाक़ा कई हिंदू परिवारों के पलायन की धमकी और हिंदूवादी संगठनों के हंगामे को लेकर चर्चाओं में है.
उत्तर प्रेदश के मुरादाबाद में लाजपत नगर की शिव मंदिर बी-ब्लॉक कॉलोनी इन दिनों कई हिंदू परिवारों के पलायन की धमकी और तमाम हिंदूवादी संगठनों के हंगामे को लेकर चर्चाओं में है. पिछले एक अगस्त से कॉलोनी के क़रीब 81 हिंदू परिवारों की बैठक एक मंदिर में शुरू हुई तो कई हिंदू संगठन एक-एक कर सक्रिय हो गए. आए दिन यहां बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, करणी सेना, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पहुँच कर प्रदर्शन आदि कर रहे हैं. तीन दिन पहले ज़िले के एसपी और डीएम भी वहां पहुँचे और कॉलोनी के लोगों से बातचीत की. मुरादाबाद के ज़िलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह मीडिया से कहते हैं, "जिन लोगों के मन में संशय और असंतोष है, उनसे बैठकर वार्ता की गई है. उनका असंतोष दूर करने के तरीक़े में इस बात को लेकर एक राय बनी है कि ये लोग रेज़िडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन बना लेंगे, जो भी कॉलोनी की समस्याएं आती रहती हैं, उनका इस एसोसिएशन के माध्यम से निदान करेंगे.'' ''सभी लोगों ने आश्वासन दिया है कि ये लोग अगले दो-तीन दिनों में आपस में बैठक कर इस पर चर्चा कर लेंगे. प्रशासन हर नागरिक के साथ खड़ा है. हर नागरिक की सुरक्षा करना प्रशासन का दायित्व है. हम इन लोगों के संपर्क में रहेंगे. इनका जो भी नियम संगत निदान होगा हम करेंगे. हम बैठक करते हैं, चर्चा परिचर्चा करते हैं, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा."More Related News