
मुरादाबाद: मामूली विवाद के बाद दबंगों ने की ट्रेनी एसआई की जमकर पिटाई, हिरासत में दो आरोपी
ABP News
यूपी के मुरादाबाद जिले में दबंगों ने ट्रेनी एसआई की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
मुरादाबाद में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की पिटाई करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पकड़ा गया एक आरोपी यूपी पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर का बेटा है तो वहीं दूसरा आरोपी संभल के असमोली ब्लॉक का प्रमुख बताया जा रहा है. वहीं, घायल ट्रेनी सब इंस्पेक्टर नितिन चौधरी का आरोप है कि पुलिस ने उसका मेडिकल तो करा दिया है, लेकिन जैसे ही पुलिस को यह पता चला कि एक आरोपी सब इंस्पेक्टर का बेटा और दूसरा आरोपी बीजेपी का ब्लॉक प्रमुख है. तब से ही पुलिस उसके ऊपर समझौता करने के लिए दबाव बना रही है. उन्होंने बताया कि तीन घंटे से ज्यादा समय बीतने के बावजूद पुलिस ने अपने ही विभाग के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट दर्ज नहीं की. मीडिया में मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई औऱ पुलिस अधीक्षक अमित आनंद के निर्देश पर देर रात थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.More Related News