मुफ्त हो कोरोना वैक्सीन, केंद्र उठाए भार: अरविंद सुब्रमण्यम
The Quint
Arvind Subramanian On Corona Vaccine Price: भारत सरकार के पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने दिए वैक्सीन कीमत विवाद और राजनीतिकरण से बचने के लिए 3 सुझाव Arvind Subramanian Says Centre Should Bear The Cost Of Free Vaccination To All
भारत में कोरोना वैक्सीन की ऊंची कीमतों को लेकर विवाद हो गया है. इस बीच भारत सरकार के पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने वैक्सीन कीमतों को उलझन और इनके राजनीतिकरण से बचाने के लिए 3 सुझाव दिए हैं. इन तीन सुझावों में निजी निर्माता की अनिश्चित्ता की स्थिति का समाधान, वैक्सीन की एक कीमत और केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक भार उठाने जैसी चीजें शामिल हैं. निर्माताओं को सही कीमत अदा करे सरकारपहले सुझाव में मशहूर अर्थशास्त्री ने कहा कि सरकार को निर्माताओं को सही कीमत अदा करना चाहिए. यह सौदेबाजी कर निजी क्षेत्र, चाहे घरेलू या विदेशी हो, उसके लिए अनिश्चित्ता पैदा करने का वक्त नहीं है.पूरे भारत में वैक्सीन मुफ्त होअरविंद सुब्रमण्यम का कहना है कि पूरे भारत में वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाए. वैक्सीन की अलग-अलग कीमतें और जटिलताएं अनैतिक, गैरजरूरी हैं, इन्हें लागू करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अगर सभी को मुफ्त में वैक्सीन दे दी जाएगी, तो इस मुद्दे के राजनीतिकरण से भी बचा जा सकेगा. केंद्र उठाए खर्च का भारसुब्रमण्यम का तीसरा सुझाव कहता है कि राज्यों को नहीं, बल्कि केंद्र को वैक्सीन का पूरा भार उठाना चाहिए। इसके लिए कारण देते हुए सुब्रमण्यम कहते हैं 1) वायरस राज्यों की सीमा को नहीं मानता 2) केंद्र के पास राज्यों की तुलना में बेहतर संसाधन हैं. 3) जितनी जिंदगियां बचाई जाएंगी और जितनी आर्थिक गतिविधियों को सुरक्षित किया जाएगा, उनकी तुलना में यह कीमत बहुत कम है. बता दें कोविडशील्ड वैक्सीन ने राज्य सरकारों के लिए वैक्सीन की कीमत 400 रुपये और निजी क्षेत्र (निजी हॉस्पिटल) के लिए 600 रुपये तय की है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक यह दुनिया में कोविडशील्ड के लिए वसूली जाने वाली सबसे ऊंची कीमत है. इस बीच भारत बॉयोटेक ने कोवैक्सिन की कीमत की भी घोषणा कर दी है. यह वैक्सीन सरकार के लिए 600 रुपये और प्राइवेट में 1200 रुपये में उपलब्ध होगी. पढ़ें ये भी: कोरोना वैक्सीन: अमेरिका कह रहा पहले हम, भारत कहता रहा-पहले आप(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News