
मुफ्त में Netflix, Amazon का लालच पड़ेगा भारी, WhatsApp पर आ रहे हैं ऐसे लिंक, पुलिस ने किया आगाह
Zee News
दिल्ली पुलिस ने वाट्सअप यूजर्स (Whatsapp Uers) को आगाह किया है. दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम (Cyber Crime) डिवीजन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट में घोटाले का पर्दाफाश किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने वाट्सअप यूजर्स (Whatsapp Uers) को आगाह किया है. दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम (Cyber Crime) डिवीजन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट में घोटाले का पर्दाफाश किया है. जनता को सतर्क करने के अलावा, साइबर अपराध विभाग के डीसीपी (DCP) ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से ऐसे लिंक पर क्लिक न करने का आग्रह किया है. फेक मैसेज पुलिस ने इंटरनेट यूजर्स से कहा कि उन्हें नेटफ्लिक्स, अमेजन जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग एप मुफ्त में देने का दावा करने वाले मैसेज को क्लिक नहीं करना है. इन्हें वॉट्सऐप पर एक दूसरे के साथ शेयर भी नहीं करना है.More Related News