
मुफ्त में मिलेगा LPG कनेक्शन वो भी बिना स्थायी पता! सरकार जल्द लागू करने जा रही है Ujjwala Yojana का दूसरा फेज
Zee News
केंद्र सरकार जल्द ही उज्ज्वला योजना का दूसरा फेज लागू करने जा रही है. इसके तहत उन लोगों को भी एलपीजी कनेक्शन देने का इंतजाम होगा जिनके पास स्थायी पता नहीं है. देखें विस्तार से.
नई दिल्ली: रसोई गैस का कनेक्शन लेने वालों के लिए खुशखबरी (LPG Connection) है. केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) का दूसरा फेज लागू करने जा रही है. इसी सबसे बड़ी खासियत है कि इसके तहत उन लोगों को भी एलपीजी कनेक्शन मिलेगा जिनके पास स्थायी पता नहीं है. इसका फायदा खासकर शहरों में रहने वाले गरीबों और देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार की वजह से जगह बदलने वालों को मिलेगा. सरकार जल्दी ही इसे लागू करने की तैयारी में है. इसके पहले फेज की शुरुआत मई, 2016 में की गई थी. गौरतलब है कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश के बलिया से उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana Second Phase) की शुरुआत हुई थी, जिसके तहत गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है. पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाली सरकारी तेल कंपनियां अब उज्ज्वला के दूसरे फेज का अंतिम प्रारूप तैयार कर रही हैं. इसमें कई बड़े बदलाव होंगे जिनमें सबसे बड़ा बदलाव के रूप में स्थायी पता की जरूरत को कम किया जाएगा.More Related News