
मुफ्त में मिलता है 7 लाख रुपये का बीमा, नौकरी करने वालों को ईपीएफओ देता है यह सुविधा
Zee News
ईपीएफओ अपने सदस्यों की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को बीमा कवर का फायदा देती है. ईपीएफओ की ईडीएलआई स्कीम के तहत सबस्क्राइबर की अकाल मृत्यु हो जाने पर उसके नॉमिनी को बीमा कवर की रकम मिलती है.
नई दिल्ली: नौकरी पेशा कर्मचारियों के लिए पेंशन मैनेज करने वाली संस्था, ईपीएफओ (EPFO) अपने सदस्यों के लिए कई तरह की स्कीमें चलाती है. इन स्कीमों का लाभ केवल उन लोगों को ही मिल पाता है जो ईपीएफओ के सदस्य है. साथ ही इन स्कीमों के लिए ईपीएफओ अपने सदस्यों से किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं लेता है.
ईपीएफओ द्वारा चलाई जाने वाली कई स्कीमों में से एक स्कीम है इंप्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम यानी ईडीएलआई (EDLI) स्कीम. इस स्कीम के जरिए इपीएफओ सदस्यों को बीमा का फायदा मिलता है.
More Related News