
मुनव्वर फारुकी का इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी से टूटा दिल! लॉकअप में बताई अपने एकतरफा प्यार की कहानी
ABP News
मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में लॉकअप शो में अपने टूटे दिल की कहानी बताई है. कॉमेडियन ने बताया एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी के बाद उनका दिल टूट गया था.
लॉकअप शो प्रीमियर के चौथे हफ्ते में भी लगातार अपनी पॉपुलैरिटी बनाए रखने में कायम रहा है. ओटीटी का अब तक का सबसे पॉपुलर शो लॉकअप के सुर्खियों में रहने का कारण इसके विवादित कंटेस्टेंट्स को माना जा रहा है. लॉकअप में मुनव्वर फारुकी से लेकर अली मर्चेंट जैसे विवादों में रह चुके सेलेब्स हैं. लॉकअप का नया प्रोमो वीडियो ऑल्ट बालाजी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. प्रोमो वीडियो में मुनव्वर फारुकी साथी कंटेस्टेंट अजमा फल्लाह को अपने एकतरफा प्यार की कहानी बताते हैं.
दरअसल, मुनव्वर फारुकी अजमा फल्लाह की टांग खिंचाई कर रहे होते हैं. अजमा मुनव्वर से सवाल करती हैं, क्या वह शो से बाहर किसी को पसंद करते हैं तो कॉमेडियन बड़े ही सीरियस अंदाज में हां कहते हैं. इसके बाद अजमा सवाल करती हैं, 'तो क्या तुमने उसे कभी बताया नहीं है.' मुनव्वर फारुकी जवाब में कहते हैं, 'मैं श्योर नहीं हूं कि उससे प्यार करता हूं या नहीं.' साथ ही वह कहते हैं, 'कैसे बताऊं मैं तेरे को, उसको भी नहीं पता. पर वो उसने शादी कर ली.'