मुनव्वर फ़ारूकी के शो के लिए बेंगलुरु पुलिस ने नहीं दी इजाज़त
BBC
'डोंगरी टू नो-वेयर' शो के आयोजक कर्टन कॉल इवेंट्स को पुलिस ने आज नोटिस जारी करके शो का आयोजन नहीं करने के लिए कहा है.
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूकी के शो को पुलिस ने रद्द कर दिया है. मुनव्वर फ़ारूकी आज बेंगलुरु में शो करने वाले थे लेकिन पुलिस ने आपत्ति जताते हुए उनके शो को रोक दिया है.
पुलिस ने शांति भंग होने और सांप्रदायिक सद्भाव के उल्लंघन की आशंका के बाद फारुकी का शो के आयोजन को रद्द कर दिया है.
आयोजकों के प्रवक्ता सिद्धार्थ दास ने बताया कि डोंगरी टू नो-वेयर शो के आयोजक समूह को नोटिस मिला था और वे नोटिस का पालन करेंगे. उनकी ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि हम क़ानून को मानने वाले नागरिक हैं और पुलिस के नोटिस का पालन करेंगे.
वहीं फ़ारूकी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस संबंध में एक पोस्ट किया है और लिखा है कि आज बेंगलुरु शो कैंसल हो गया.
इसके आगे वह लिखते हैं-