
'मुझ में भी है थोड़ी कश्मीरियत' : जम्मू कश्मीर में बोले राहुल गांधी, साधा केंद्र सरकार पर निशाना
NDTV India
राहुल ने विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए भी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब भी हम पेगासस एवं जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाते है, हमारी आवाज को रोका गाया.कश्मीर के लोगों के साथ खुद को भावनात्मक तौर पर जोड़ते हुए राहुल ने कहा, मुझ में थोड़ी कश्मीरियत है.
जम्मू कश्मीर का वर्ष 2019 में विशेष राज्य का दर्जा समाप्त होने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने J&K का राज्य का दर्जा बहाल करने और निष्पक्ष और स्वतंत्र विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग की है. राहुल ने विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए भी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब भी हम पेगासस एवं जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाते है, हमारी आवाज को रोका गया.कश्मीर के लोगों के साथ खुद को भावनात्मक तौर पर जोड़ते हुए राहुल ने कहा, 'मुझ में थोड़ी कश्मीरियत है.'More Related News